झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे की राजकीय जयसिंह स्कूल में सोमवार को उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार सुरोलिया, विशिष्ट अतिथि विजेश कुमार सैनी, विक्रम सिंह ,विक्रमसिंह थे। जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य जिले सिंह ने की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कृषि संकाय से स्कूल की छात्रा मीनाक्षी चौहान ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पूरे खेतड़ी ब्लॉक टॉपर रही है। इसके अलावा चेतना, मुस्कान, पलक, वंदना, अनिल, भारती, उमेश, देवेश दीक्षित, कृतिका, मोहित, नूतन, पुनित, सूर्यप्रताप रितु ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सुरोलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षकों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। वही बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्कूल में आने वाले हर बच्चे के भविष्य के निर्माण में शिक्षक की अलग से एक भूमिका होती है। यदि शिक्षक अपने कार्य के अनुरूप मेहनत कर बच्चे के भविष्य का नया निर्माण कर सकता है।
आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है तथा हर क्षेत्र में होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर बेहतर कौशल दिखा रही हैं। यूपीएससी परीक्षा में पहले टॉप फाइव में बेटियों ने अपना पद हासिल कर देश को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया है। वही खेतड़ी के गौरीर निवासी सोनू कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में 208 वी रैंक हासिल कर क्षेत्र की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
मीनाक्षी चौहान ने सम्बोथित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए माता-पिता,गुरुओ की आज्ञा का पालन करें और संस्कृति की पालना करें। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर रमाकांत वर्मा, विनोद कुमार, प्रहलाद छावड़ी, अजीत कुमार, ओमप्रकाश जेवरिया, धीर सिंह, दीपेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।