झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने किया पत्रकारों से संवाद : मीडिया कर्मियों से मांगे जिले के विकास से सम्बंधित सुझाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने सूचना केंद्र सभागार में शनिवार को पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने जिले के विकास से संबंधित सुझाव मांगे और उन पर विस्तार से चर्चा भी की। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने सभी पत्रकारों से परिचय करवाया। इस दौरान पत्रकारों ने झुंझुनूं के इंदिरा नगर समेत शहर में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था, नगर परिषद में ऑडिटोरियम, पेयजल इत्यादि मुद्दों पर अपने सुझाव दिए।

इस दौरान पत्रकारगण रामनिवास सोनी, श्रीकांत पारीक, राजेश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, फैय्याज भाटी, राजेंद्र सिंधी, संजय सैनी, सवाईसिंह मालावत, पप्पू राम सैनी, अविनाश शर्मा, सौरभ टेलर, प्रदीप गढ़वाल, कृष्ण स्वामी, मनोहर जांगिड़, अरुण मूंड़, सुजीत शर्मा, नीरज सैनी, विमलेश दाधीच, उत्तम जोशी, चन्द्रकांत बंका, इम्तियाज अली, सत्यप्रकाश सोनी, गायक जाकिर अब्बासी आदि मौजूद रहे।

17°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark