झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के लिए खुशखबरी:रेलवे ने तिरुपति से जयपुर स्पेशल ट्रेन को वाया चिड़ावा होते हुए हिसार तक बढ़ाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-चिड़ावा : रेलवे ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। अब चिड़ावा से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। चिड़ावा से अब प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति के लिए सीधी रेल सेवा को रेलवे की मंजूरी मिली है। तिरुपति से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को हिसार तक बढ़ाया गया है।

रेलवे जीएम की ओर से जारी आदेश में ट्रेन संख्या 09715 हिसार – तिरुपति को 3 जून 2023 को जयपुर से शुरू होगी तो वहीं 6 जून 2023 को ट्रेन संख्या 09716 तिरुपति से रवाना होकर हिसार आएगी।

सप्ताह में एक दिन ही चलेगी ट्रेन

लंबा सफर होने के चलते ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। ये ट्रेन शनिवार को हिसार से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी और चिड़ावा शाम को सवा पांच बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन सोमवार को 42.50 घंटे का सफर तय कर सुबह नौ बजे तिरुपति पहुंचेगी। वहीं तिरुपति से मंगलवार को शाम चार बजे रवाना होकर 40.30 घंटे का सफर तय कर गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे चिड़ावा पहुंचेगी और दोपहर एक बजे हिसार पहुंचेगी।

ये रहेगा टाइम टेबल

हिसार से तिरुपति (09715)

हिसार : दोपहर 2.10 बजे(शनिवार)

लोहारू : शाम 4.48 बजे (शनिवार)

चिड़ावा : शाम 5.17 बजे (शनिवार)

जयपुर : रात 9.30 बजे (शनिवार)

तिरुपति : सुबह 9 बजे (सोमवार)

तिरुपति से हिसार (09716)

तिरुपति : शाम 4 बजे (मंगलवार)

जयपुर : सुबह 5.45 बजे (गुरुवार)

चिड़ावा : सुबह 9.32 बजे (गुरुवार)

लोहारू : सुबह 10.20 बजे (गुरुवार)

हिसार : दोपहर 1 बजे (गुरुवार)

Web sitesi için Hava Tahmini widget