झुंझुनूं :  प्रबंध निदेशक निर्वाण ने ली झुंझुनूं सर्किल की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं :  अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशकएन-एस- निर्वाण निर्वाण ने झुंझुनूं सर्किल में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा कि हमें और अधिक मेहनत कर, नई योजनाएं बनाकर छीजत को कम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त करने, मीटर बॉक्स इंस्टॉलेशन तथा कृषि कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिजली चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही वीसीआर एम्नेस्टी स्कीम तथा मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे। जिससे उपभोक्ता व आमजन अधिक से अधिक इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू, अघरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ मिले। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रतिबद्ध रहें। मीटर, लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य तरह की उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर निस्तारित हों। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपना काम संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करें। हमारा विभाग आम उपभोक्ताओं से सीधा जुड़ा विभाग है। हमारी प्राथमिकता उपभोक्ता है इसलिए उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण होना चाहिए।

उन्होंने बिलिंग स्टेटस, एटी एण्ड सी लोसेज, पीएचईडी कनेक्शन, सरकारी विभागों पर बकाया, हाई रिस्क पॉइंट, मीटर टेस्टिंग, मिनी लैब तथा ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग लैब के इंस्टॉलेशन का स्टेटस, बंद एवं खराब मीटर, सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, क्रॉस रीडिंग चैकिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेशन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान श्री निर्वाण द्वारा जन सुनवाई की गयी एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान टीए टू एम डी  राजीव वर्मा एवं संभागीय मुख्य अभियंता  एन एस गढवाल सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

30 Mar
74°F
31 Mar
74°F
1 Apr
64°F
2 Apr
72°F
3 Apr
78°F
4 Apr
81°F
5 Apr
80°F
30 Mar
74°F
31 Mar
74°F
1 Apr
64°F
2 Apr
72°F
3 Apr
78°F
4 Apr
81°F
5 Apr
80°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark