झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में शुक्रवार को पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का संदेश दिया है। एएसपी डॉ तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन व क्यूआरटी की टीम ने कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए पैदल मार्च निकाला गया।
एएसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि झुंझुनू जिले को क्राइम मुक्त बनाने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस की टीमें लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का क्षेत्र हरियाणा की सीमा से सटे होने के कारण बाहरी राज्यों से अपराधी यहां आकर पनाह लेते हैं। ऐसे अपराधियों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार गिरफ्तारियां करने की कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में देखा जाए तो पुलिस ने अवैध हथियारों, तस्करी व अपराधियों को गिरफ्तार करने में बेहतर कार्रवाई की गई है, जिसको लेकर अपराधियों में भी पुलिस का खौफ बढ़ने लगा है।
इस दौरान एएसपी ने थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने व शिकायत लेकर थाने में आने वाले आमजन की तुरंत सुनवाई करने के निर्देश भी दिए। सीमावर्ती क्षेत्र में दूसरे राज्यों में अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर रख रही है तथा ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड, एसडीएम कोर्ट, करोल बाजार, मुख्य बाजार, हनुमानगढ़ी, चुना चौक, अजीत अस्पताल के सामने से होते हुए वापस पुलिस थाने परिसर पहुंचा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान फ्लैग मार्च में एडीएम जेपी गौड़, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला, थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, पचेरी कला थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव, खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह सहित आरएसी व क्यूआरटी टीम का जाब्ता मौजूद था।