हरियाणा-जींद : जींद खटकड़ टोल पर महापंचायत: बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट पहुंचे, कई खापों का मिला समर्थन

हरियाणा-जींद : जींद शहर से 12 किलोमीटर दूर खटकड़ गांव के पास बने टोल प्लाजा पर वीरवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, विनोश फौगाट तथा कई अन्य पहलवान भी पहुंचे। महापंचायत में आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग जुटे।इसमें महिलाओं की भी भागेदारी काफी ज्यादा रही।

शर्म व भय के मारे महिला पहलवान परिजनों को पूरी बात बता नहीं पाती
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि महिला खिलाड़ी पिछले 12 साल से अपने साथ हो रहे शोषण के कारण तिल-तिल कर मर रही हैं। बृजभूषण एक दरिंदा है, वह महिला पहलवानों को नोंच-नोंच कर खा रहा है। शर्म व भय के मारे महिला पहलवान अपने परिजनों को पूरी बात बता नहीं पाती। कितनी ही पहलवान इस दरिंदे के कारण बीच में अपनी पहलवानी छोड़ चुकी हैं।

आन, बान और शान की लड़ाई
अब उन सभी महिला पहलवानों को न्याय दिलाना है। अपनी जान हथेली पर रखकर सभी पहलवानों को सड़क पर बैठना पड़ रहा है। बजरंग पूनिया ने कहा कि 28 मई को संसद भवन के सामने महापंचायत होगी। मातृ शक्ति इसका नेतृत्व करेगी। इस महापंचायत में आर-पार का फैसला लिया जाएगा। यह तिरंगे की आन, बान और शान की लड़ाई, जो हर हाल में जीतनी होगी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारी बेटियों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके लिए हमें कितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़े, हम इसे जीतकर ही दम लेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget