झुंझुनूं-खेतड़ी नगर(खरखड़ा) : मारपीट के बाद एक जने की मौत:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे

झुंझुनूं-खेतड़ी नगर(खरखड़ा) : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा में आपस में हुई मारपीट के बाद गुरुवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने दो युवकों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

खरखड़ा निवासी राहुल चोपड़ा ने बताया कि उसका पिता महिपाल पुत्र ओंकारमल (50) मेघवाल बुधवार दोपहर को खरखड़ा के भेरुजी मंदिर में गया था। इस दौरान वह मंदिर में बैठकर पुजारी उमराव से बातें कर रहा था तभी दो युवक विकास व मनोज वहां आए और महिपाल के साथ गाली गलौज करने लगे। जब महिपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिपाल को वहां मौजूद अन्य लोगों ने छुड़वाया तो वह अपने घर पहुंचा। जब उसने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को बताई तथा सीने में दर्द होने की बात कही तो परिजन महिपाल को खेतड़ी नगर के निजी अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उसे सिंघाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। सिंघाना अस्पताल पहुंचने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों का आरोप है कि मनोज गुर्जर, विकास गुर्जर के द्वारा महिपाल के साथ मारपीट करने की वजह से अंदरूनी चोट होने के कारण मौत हो गई। महिपाल खेतड़ी नगर में निजी कम्पनी में हैल्पर के पद पर कार्यरत था। इसके दो पुत्र राहुल (30) व रोहित (22) है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं। घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मामले में डीएसपी हजारी लाल खटाना ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget