झुंझुनूं-पिलानी : आज जनहित एकता समिति ने थिरपाली छोटी पिलानी की बेटी माया चाहर पुत्री महेंद्रसिंह चाहर का देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी के मंगलवार को आये परिणाम में 547वी रैक लाकर सफलता का परचम लहरा देने पर पिलानी के निजी होटल प्रागण में माला मोमेंटो व शॉल देकर समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूवाला के नेतृत्व में स्वागत किया इस अवसर पर जाकिर ने कहा कि माया चाहर के आईएएस बनने से जिले का मान बढ़ा हैं और यूपीएससी के परिणाम में 34 प्रतिशत सफल होकर बेटियों ने साबित कर दिया कि बेटियां बेटो से कम नही हैं झुंझुनूं जिले की बेटियां हर मैदान को जीतने का दम रखती हैं।
झुंझुनुवाला ने कहा कि एकाग्रता के साथ लगन लगाकर अगर मेहनत की जाये तो सफलता मिलना तय हैं जिले की बेटियों- बेटों को बड़े सपने देखने चाहिए क्योंकि जो जितना बड़ा सपना लेकर संघर्ष करेगा सफलता भी उतनी बड़ी मिलेगी, सफलतम व्यक्ति का अगर समाज सम्मान करेगा तो सम्मानित व्यक्ति सरकारी सेवा बिना भृष्टाचार के ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी देगा क्योकि उसे हर वक़्त समाज से मिले सम्मान का ख्याल याद रहेगा।
इस अवसर पर स्वागत करने वालो में सूबेदार अनीश खान, पूर्व अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर समता संस्था डॉ हरिसिंह सांखला, वाईस प्रिंसिपल जयवीर सिंह नेहरा, मास्टर रामसिंह नेहरा, सतपाल चाहर, जयसिंह क़िलानीया आदि सभी ने स्वागत किया।