RBSE 12th Arts Result 2023 : RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट आज:7 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स का इंतजार होगा खत्म; जनमानस शेखवाटी पर पब्लिश होगी स्टूडेंट्स की फोटो

RBSE 12th Arts Result 2023; माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने आज, 25 मई, 2023 को 12वीं आर्ट्स परीक्षा के परिणाम 2023 जारी करेगा। जो छात्र कक्षा 12 कला परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे राजस्थान बोर्ड 12वीं कला परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

दोपहर 3:15 बजे जारी होगा

राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज जयपुर में होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान बोर्ड 12वीं कला परिणाम की घोषणा कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 6.8 लाख से ज्यादा छात्र हैं। छात्रों को कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करने की जरूरत होगी।

बोर्ड ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स के रिजल्ट डेट की घोषणा की, “राजस्थान बोर्ड: – 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023, 12 वीं कला का परिणाम कल जारी किया जाएगा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर से जारी कर सकते हैं।”

RBSE 12th Arts Result 2023

साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई को आया था

12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा है। यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है। साल 2022 में आट्‌र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत कम रहने के आसार हैं। इस साल एग्जाम में वो ही बच्चे शामिल हुए हैं, जो 10वीं कक्षा में कोरोना काल के दौरान फॉर्मूले से प्रमोट हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल सिलेबस भी फुल था। 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19 तथा साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।

90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखवाटी पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ये नंबर भास्कर से संबंधित रिपोटर्स के हैं। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।

नोट : जिस जिले के स्टूडेंट हैं या जिस जिले के स्कूल से 12वीं (आट्‌र्स)पास की है, उस जिले के नंबर पर पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। नीचे दिए गए नंबरों पर इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।

अंसार मुज़्तर : 99509 44722 / नीलेश मुदगल : 8561883111

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • RBSE आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, सीनियर सेकेंडरी (आर्ट्स) – 2023 रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • गिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आर्ट्स स्ट्रीम के लिए आपका आरबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2023 स्क्रीन पर जारी होगा।
  • आरबीएसई 12वीं कला परिणाम 2023 डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

10वीं का रिजल्ट अगले माह के पहले सप्ताह में

बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट अगले माह यानी जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। 10वीं में कुल 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 मई की रात 8 बजे कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट घोषित किया था, जो इस प्रकार रहा था…

साइंस …. स्टूडेन्ट्स और रिजल्ट

कुल स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड 279911
परीक्षा में हुए शामिल 277375
फर्स्ट डिवीजन 208766
सेकेंड डिवीजन 50752
थर्ड डिवीजन 387
पास 5392
सप्लीमेंट्री 2284
पासिंग प्रतिशत बॉयज 94.72
पासिंग प्रतिशत गर्ल्स 97.39

कॉमर्स …. स्टूडेन्ट्स और रिजल्ट

कुल स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड 29387
परीक्षा में हुए शामिल 29030
फर्स्ट डिवीजन 17043
सेकेंड डिवीजन 9252
थर्ड डिवीजन 1741
पास 8
सप्लीमेंट्री 423
पासिंग प्रतिशत बॉयज 95.85
पासिंग प्रतिशत गर्ल्स 98.01

कोरोना काल में फॉर्मूला से हुआ था रिजल्ट तैयार

कोरोना के कारण 2021 में परीक्षा नहीं हो पाई थी। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फॉर्मूले के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था।

तीन सालों में ये रहा है आट्‌र्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2022 में 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। साइंस में 96.53% और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2021 में कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा था।

साल 2020 में परीक्षा में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा। साल 2022 में आट्‌र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साल 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।

साल 2021 में पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए। गौरतलब है कि साल 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे।

पिछले साल ये रहा था 10वीं का रिजल्ट

साल 2022 में 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 82.95 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 31.13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 था।

2017 से 2021 तक दसवीं का ये रहा था रिजल्ट

वर्ष परिणाम लड़के लड़कियां शामिल पास
2021 99.56 99.51 99.62 1255385 1249833
2020 80.64 79.90 81.41 1152201 929045
2019 79.85 79.45 80.35 1098132 876848
2018 79.86 79.79 79.89 1058018 844909
2017 78.96 79.01 78.89 1072799 847063

कोरोना काल से पहले 2020 में ये रहा था रिजल्ट….

वर्ष 2020 में 12वीं आट्‌र्स के 5 लाख 80 हजार 725 शामिल हुए थे। 5 लाख 26 हजार 726 परीक्षार्थी पास हुए थे। परीक्षा परिणाम 90.70 फीसदी रहा था।12वीं कॉमर्स का परिणाम 94.49% परिणाम रहा था। कुल 36,068 विद्यार्थियों में से 34,079 विद्यार्थी पास किए गए थे। 12वीं साइंस में 2 लाख 37 हजार 305 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 2 लाख 18 हजार 232 स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा परिणाम 91.96 फीसदी रहा था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget