झुंझुनूं-पिलानी : UPSC एग्जाम में माया ने हासिल की सफलता:547वीं रैंक हासिल की, पहली कोशिश में EPFO में हुआ था चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हितेश कुमार

झुंझुनूं-पिलानी : यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम-2022 के आज घोषित किए गए रिजल्ट में पिलानी की बेटी माया चाहर ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। माया ने इस परीक्षा में 547वीं रैंक हासिल की है।

बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही माया की प्राइमरी स्कूल तक की पढ़ाई पापा महेंद्र सिंह के ही स्कूल में हुई। जहां 12वीं तक की पढ़ाई कस्बे के हरिदेवी झूथाराम सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुई। यहां 10वीं में 83 प्रतिशत और 12वीं में 86 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद में पिलानी के बीके बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बी. टेक. (EEE) की डिग्री हासिल की।

माया ने एक साल दिल्ली में कोचिंग के बाद एक साल सेल्फ स्टडी की
माया ने एक साल दिल्ली में कोचिंग के बाद एक साल सेल्फ स्टडी की

इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद माया यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। दिल्ली में कोचिंग से 1 साल तैयारी की और उसके बाद 1 साल सेल्फ स्टडी की। माया इससे पहले भी यूपीएससी का एग्जाम क्रेक कर चुकी हैं, पहले प्रयास में ईपीएफओ के लिए उसका सिलेक्शन हुआ था। जिसकी ट्रेनिंग अभी जारी है। अब दूसरे प्रयास में रैंक 547वीं बनी है।

माया को परिवार में शिक्षा के लिए उपयुक्त माहौल मिला। मूल रूप से चूरू जिले के थिरपाली छोटी के रहने वाले पिता महेन्द्र सिंह अपने जीजा कपूर सिंह के साथ पिलानी में स्कूल संचालित करते हैं। मां प्रेमवती देवी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं और वर्तमान में थिरपाली छोटी के ही राजकीय उच्च महायमिक विद्यालय में पोस्टेड हैं। छोटी बहन मोनिका बूंदी में सरकारी टीचर हैं, छोटा भाई मोहित चाहर लॉ ग्रेजुएट है और आरजेएस की तैयारी कर रहा है। माया के 2 चाचा और 1 बुआ डॉक्टर हैं और 1 बुआ भी सरकारी टीचर हैं। आज परिणाम घोषित होने के बाद से ही माया के घर पर उत्सव का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark