जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने सोमवार को झुंझुनूं शहर की गलियों में साईकिल से घूम-घूम कर निरीक्षण किया था। उन्होंने इस दौरान सफाई व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया था। जिसका असर अगले ही दिन यानी मंगलवार को देखने को मिला, जब नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा शहर की सफाई एवं कचरा परिवहन व्यवस्था सुधार के लिए में एक शिकायत कक्ष का संचालन शुरू किया गया, साथ ही शिकायत के लिए वाट्सअप नंबर भी जारी किए गए हैं। नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि इस हेतु एक वाट्सअप नं. 8619335860 (सुनिल कुमार, कन्सलटेन्ट इन्जीनियर एसबीएम मार्फत एजेन्सी के) जारी किये गये हैं। उक्त नम्बर पर केवल वाट्सअप के माध्यम से कार्यालय दिवस एवं समयावधि में शहर की सफाई एवं कचरा परिवहन से संबंधित शिकायत की फोटो, पूर्ण पता मय वार्ड संख्या एवं मोबाईल नं. के साथ भिजवानी होगी। जिसके बाद शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।