झुंझुनूं-सिंघाना(कलाखरी) : कलाखरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:उद्घाटन मैच में कलाकारी ने ठोठवाल की टीम को हराया, 40 टीम होगी शामिल

झुंझुनूं-सिंघाना(कलाखरी) : सिंघाना पंचायत समिति के कलाखरी मे मंगलवार को नवयुवक मंडल की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, विशिष्ट अतिथि हजारीलाल, पीटीआई सज्जन सिंह थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच वीरेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

मुख्य अतिथि प्रधान हरिकृष्ण यादव ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। मोबाइल की लत का शिकार होने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।

प्रतियोगिता में 40 टीमें होगी शामिल

युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कलाखरी वह ठोठवाल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कलाखरी ने ठोठवाल की टीम को 23 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही हैं। नवयुवक मंडल की ओर से आगामी 29 मई को कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें विजेता रहने वाली टीमों को उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

>
Toledo Province
3 Abr
+12°C
4 Abr
+16°C
5 Abr
+13°C
6 Abr
+14°C
7 Abr
+15°C
8 Abr
+17°C
9 Abr
+17°C
>
Toledo Province
3 Abr
+12°C
4 Abr
+16°C
5 Abr
+13°C
6 Abr
+14°C
7 Abr
+15°C
8 Abr
+17°C
9 Abr
+17°C
Weather for the Following Location: Provincia de Toledo mapa, España
Light
Dark