जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(गौरीर) : खेतड़ी उपखंड के गौरीर गांव की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 208वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरीर की रहने वाली सोनू कुमारी पुत्री राजेश मान ने अपनी इस सफलता का श्रेय सेवानिवृत्त कैप्टन दादा धुकल सिंह मान को दिया है।
पहली कोशिश में मिली 208वीं रैंक
सोनू कुमारी ने बताया कि वह बचपन में पढ़ाई में काफी होशियार थी, जिसको लेकर उनके दादा ने एक सपना देखा था। उसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी सेवा परीक्षा में 208वी रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी टारगेट को पूरा करने के लिए हार नहीं माननी चाहिए। बस अपने मन को स्थिर रखकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने से ही सफलता को हासिल किया जा सकता है।
सेना से है परिवार को लगाव
भाई दीपक मान ने बताया कि उनके परिवार में सेना से गहरा लगाव था। उनके दादा धुकल सिंह भारतीय में कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। वहीं उनके पिता राजेश मान वर्तमान में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं। उनका परिवार साल 2008 से दिल्ली में निवास कर रहा हैं। सोनू कुमारी को अपने दादा से प्रेरणा मिली कि उसे आईएएस बनकर गांव का नाम रोशन करना है, जिस पर उन्होंने काफी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है।
दादा के सपने को किया पूरा
सोनू कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा पचेरी कलां के सिंघानिया यूनिवर्सिटी से हुई। इसके बाद 9वीं क्लास से उन्होंने दिल्ली में रहकर पढ़ाई करना शुरू किया। सोनू कुमारी ने हाल ही में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पास किया है। मान ने बताया कि सोनू कुमारी का सेना से गहरा लगाव था, लेकिन उनके दादा ने उन्हें आईएएस बनने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
सोनू कुमारी अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा में 208 रैंक हासिल कर क्षेत्र में गांव का नाम रोशन किया है। दो भाई बहनों में सोनू कुमारी पहले नंबर की है, छोटा भाई दीपक मान भी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। सोनू कुमारी की माता किरण देवी गृहिणी है।