झुंझुनूं-सिंघाना : बैंक मैनेजर को धमकी देने का मामला:आरोपी गिरफ्तार, साथी को गार्ड की नौकरी से हटाने से था नाराज

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने शराब के नशे में बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उसके साथी को गार्ड की नौकरी से हटा देने से खफा होकर बैंक मैनेजर को फोन पर धमकी दी थी।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि नांगल चौधरी (हरियाणा) हाल सिंघाना आईसीआईसी के बैंक मैनेजर नितिन गर्ग ने सोमवार देर रात ऑनलाइन रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति ने उसको फोन कर सात दिन में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद धमकी देने के आरोपी का सुराग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर धमकी देने के आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई।

पुलिस ने रिपोर्ट के बाद जांच करते हुए मोई सद्दा निवासी आदेश सोमरा उर्फ डाकूसिंह पुत्र देशराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी आदेश सोमरा ने पूछताछ में बताया कि उसका दोस्त श्यामपुरा मैनाना निवासी संदीप को कुछ दिन पहले बैंक में गॉर्ड की नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकालने की बात को लेकर आदेश ने बैंक मैनेजर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। गिरफ्तार आरोपी आदेश सोमरा फाइनेंस कम्पनी में होम लॉन दिलाने का काम करता है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget