झुंझुनूं : शिलान्यास व लोकार्पण:केंद्रीय मंत्री गडकरी ने झुंझुनूं जिले के 3 बाइपास का शिलान्यास किया, 311 करोड़ रुपए खर्च होंगे

झुंझुनूं : राजस्थान के दाैरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झुंझुनूं जिले में 311 कराेड़ रुपए के नेशनल हाईवे व तीन बाईपास का शिलान्यास व झुंझुनूं फतेहपुर नेशनल हाईवे का लाेकार्पण किया।

हनुमानगढ़ में हुए समाराेह में झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में 2050 कराेड़ रुपए के विकास कार्याें का शिलान्यास व लाेकार्णप किए। इसमें 264 कराेड़ रुपए की लागत से बन रहे झुंझुनूं – फतेहपुर नेशनल हाईवे, झुंझुनूं बाईपास, मंडावा व फतेहपुर बाईपास शामिल है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पिलानी में लाेहारू राेड से थिरपाली तक 7 किमी बाईपास के लिए 47 कराेड़ रुपए के प्राेजेक्ट का शिलान्यास किया। इनमें मंडावा व झुंझुनूं बाईपास के काम शुरू हाे चुके है। झुंझुनूं से मंडावा फतेहपुर नेशनल हाईवे का काम हाे चुका है।

झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए जिले पचेरी से झुंझुनूं नेशनल हाईवे, झुंझुनूं में रिंग राेड, गुढ़ा फाटक, बाकरा रेलवे फाटक व रीकाे रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग की। सादुलपुर-झुंझुनूं मार्ग पर 36.57 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। मंत्री गडकरी ने फतेहपुर से झुंझुनूं तक 116 करोड़ रुपए की लागत से टू-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget