झुंझुनूं : मारपीट व हत्या के प्रयास का तिसरा आरोपी चन्दनसिंह गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह ( आर. पी. एस.) एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण  रोहिताश देवन्दा (आर. पी. एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा का अनुसंधान प्रारम्भ कर वांछित अरोपी जयराम व उनके साथी अभियुक्तो की तलाश हेतु टीम गठित की गई एवं मुखबीर खास की सूचना पर 22 मई 2023 को मुल्जिम चन्दनसिंह के निवास स्थान ग्राम चुडैला पुलिस थाना धनूरी पर दबिश देकर आरोपी चन्दनसिंह को गिरफतार किया गया। जिसको हत्या के प्रयास अपराध धारा 147, 148, 149, 341, 323, 336, 307 भादस मे गिरफ्तार किया गया । मुल्जिम चन्दनसिंह को व पूर्व से पीसी रिमाण्ड पर चल रहे मुल्जिम राजेश, जयराम को 23 मई 2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

घटना का विवरण परिवादी की जुबानी :

08 मई 2023 को परिवादिया सुमन देवी पत्नी होशियार सिह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी सिरियासर खुर्द पुलिस थाना बिसाउ ने ट्रोमा सेन्टर एस एम एम अस्पताल जयपुर मे एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कि मेरा पति राजकीय सेवा मे पटवारी के पद पर कार्यरत है। 7 मई 2023 को समय 02.00 पीएम पर मेरा पति होशियार सिह हमारे गाव सिरियासर खुर्द मे अपने खेत के अन्दर काम कर रहा था, उसी समय मेरा देवर जयराम अपने 8-10 आदमियो को साथ लेकर एक पिकअप गाडी नम्बर आरजे 18 जीबी 2987 मे सवार होकर आये तथा जान से मारने की नियत से मेरे पति होशियारसिंह के उक्त पिकअप गाडी की टककर मारी तो जो दुर जाकर गिरे। गाडी की टक्कर लगने से मेरे पति का पैर टुट गया, फिर जयराम व उसके साथीयो ने मेरे पति के साथ कुल्हाडी व सरियो से जान से मारने की नियत से वार किया। कुल्हाडी की चोट से मेरे पति का सिर फट गया व खुन निकलने लगा तथा मेरे पति को मरा हुआ समझकर उक्त लोग पिकअप गाडी को मौके पर ही छोड़कर चले गये।

गिरफ्तार मुल्जिम : चन्दनसिंह के निवास स्थान ग्राम चुडैला पुलिस थाना धनूरी

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget