जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव आज सुबह साइकिल से प्रशासनिक अधिकारियों के लवाजमे को साथ लेकर शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए निकले।
कलेक्टर डॉ खुशाल यादव अपने बंगले से चलकर एक नंबर रोड़ होते हुए शहीद जेपी जानू स्कूल, गांधी चौक पहुंचे। वहां गांधी पार्क का अवलोकन किया। वहां से होते हुए दो रोड़ नंबर पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सुबह के समय नगर परिषद द्वारा करवाई जा रही है साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और कई स्थानों पर गंदगी के ढेर मिलने पर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि अवैध रूप से बने कचरे के पॉइंट को हटवाने और इन स्थानों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
जिला कलेक्टर ने शहर में कई जगह पड़े कचरे को देखकर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरे की तत्काल साफ-सफाई करवाएं। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, एईएन रणवीर गौदारा सहित नगरपरिषद के अधिकरी व साफ सफाई कर्मचारी मौजूद रहें।