झुंझुनूं-खेतड़ी(लोयल) : खेतड़ी उपखण्ड के लोयल गांव व आसपास के इलाकों में इष्ट देव के रूप में पूजे जाने वाले थान देव के निर्वाण दिवस पर केशव गोशाला में शनिवार को जागरण हुआ। जिसमें पार्वती की दया, शिव शंकर का डमरू, कृष्ण की मुरली, मीरा के घुंघरू… आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज घुमरिया रहे। अध्यक्षता हवलदार मनीराम काजला ने की। विशिष्ट अतिथियों में सुरेंद्र फौजी, नवल चौधरी, दिलीप काजला, विकास काजला, हवलदार हंसराम लांबा, रोहतास काजला व पंडित नरेश शर्मा रहे। मंचस्थ अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि घुमरिया ने गो रक्षक दल के सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा सच्चे मन से गो माता की रक्षा करने वाले गो रक्षक दल के सदस्य हैं। लंपी रोग में इन्होंने आगे बढ़कर इनका इलाज किया है। घुमरिया ने गोशाला आयोजकों को 51 हजार रुपए की राशि भेंट की। जागरण के कार्यक्रम में हरियाणा के मुकेश फौजी की पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर विजेंद्र स्वामी, सुनील काजला, कपिल चाहर, सोनू काजला, विशाल काजला, अनिल काजला, बंटी जांगिड़, शकील काजला, पिंटू मीणा, सतवीर मीणा, विशाल शेखावत, राम सिंह, नंबरदार जगमाल सिंह, हवलदार रणवीर सिंह, प्रकाश बबेरवाल, सूबेदार चंद्रपाल, दरिया सिंह, सुमेर सिंह, डॉ जीतू सहित हजारों की भीड़ मौजूद रहे