झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने नवलगढ़ में 26 अप्रैल को हुई ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि गढ़वालों की ढाणी तन खिरोड हाल घीया की ढाणी जीणमाता निवासी सुभाष उर्फ शुभम उर्फ संदीप उर्फ सुकल्या (26) पुत्र छोटूराम बावरिया निवासी, कुम्हारों की ढ़ाणी तन बेरी पुलिस थाना दादिया निवासी विकास कुमार(32) पुत्र धुड़ाराम कुमावत निवासी और उदयपुरवाटी के रामपुर निवासी अंकित उर्फ बंटी (19) पुत्र दिनेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपी 26 अप्रैल की रात को मोरों के डंडे के पास दुर्जनपुरा में लगे 10 केवीए, 16 केवीए ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, संदिग्धों को निगरानी में लिया गया। पुलिस ने दस्तयाब संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना कबूल लिया। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।