जयपुर : योजना भवन में करोड़ों की नकदी मामले में ACB ने दर्ज की FIR, आरोपी सिस्टम एनालिस्ट गिरफ्तार

जयपुर : जयपुर स्थित योजना भवन में करोड़ों की नकदी और सोना मिलने के मामले में शनिवार को एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए DOIT के सिस्टम एनालिस्ट वेद प्रकाश यादव को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सिस्टम एनालिस्ट को एसीबी को सौंप दिया।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उल्लेखनीय है कि योजना भवन की बंद पड़ी अलमारी से इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद प्रदेश में हड़ंकप मचा हुआ है। शनिवार को जयपुर पुलिस की एक टीम ने एसीबी मुख्यालय पहुंच पूरे मामले की जानकारी दी।

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो भी एसीबी को दिया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ड्यूटी पूरी होने के बाद बैग लेकर बेसमेंट गया और अलमारी का ताला खोलकर पैसों से भरा सूटकेस अंदर रख रहा था।

सीसीटीवी खरीद मामले में ली थी रिश्वत

जयपुर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद खुलासा करते हुए बताया कि अलमारी से मिले करोड़ो रुपयो की नकदी और सोना सीसीटीवी कैमरे खरीदने के मामले में ली गई थी। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वेद प्रकाश यादव को हिरासत में लिया। जिससे बाद में पूछताछ हुई तो मामला साफ हो गया। इसके लिए पुलिस ने विभाग के 50 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget