नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर तिहाड़ जेल से चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। यह लेटर कविता के रूप में लिखा हे। इसमें मनीष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि “अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।”
अब पढ़िए सिसोदिया की पूरी चिट्ठी…
सिसोदिया ने लिखा है-
अगर हर गरीब को मिली किताब, तो नफरत की आंधी कौन फैलाएगा
सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा…
अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, तो इनका वॉट्सऐप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा…
अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा…
दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद, पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा।
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा…
– मनीष सिसोदिया