झुंझुनूं : सीएचसी चिड़ावा ने चिरंजीवी में 420 मरीजों का उपचार कर जिले में सर्वाधिक मरीजों को पहुचाई राहत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा ने मई माह में अब तक चिरंजीवी योजना में जिले में सर्वाधिक 420 मरीजो का उपचार कर राहत पहुँचाई है। प्रभारी डॉ सुमनलता कटेवा ने बताया कि मई माह में सीएचसी चिड़ावा ने बीडीके अस्पताल से भी अधिक मरीजों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मई माह में अब तक 420 मरीजों का ईलाज कर 14 लाख 33 हजार 900 रुपए का पैकेज बुक किया। उन्होंने इस बेहतरीन कार्य के लिए अपनी पूरी सीएचसी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी। साथ ही आगे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों का उपचार करने आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने प्रभारी डॉ सुमनलता व उसकी पूरी टीम को बधाई दी।

56°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark