झुंझुनूं-खेतड़ी : फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन:सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर, किसान और युवा वर्ग के साथ प्रदेश सरकार वादाखिलाफी कर रही है। राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पूरे पांच साल बिजली के दाम नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बनने के बाद अपने किए गए जनता से वादे ही भूल गई और कभी फ्यूल चार्ज तो कभी यूनिट चार्ज के नाम पर बिजली के दाम बढ़ाकर जनता पर बेवजह का बोझ डाला जा रहा है।

वर्ष 2018 में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय में राज्य में फ्यूल चार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया। राजस्थान में बिजली निगम के 10 थर्मल प्लांट और तीन अन्य पावर प्लांट है, जिनके कैपेसिटी प्रदेश की जनता के लिए बेहतर है, लेकिन सरकार की नाकामी की वजह से औद्योगिक क्षेत्र आम जनता को बिजली की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। सरकार के कार्यकाल में कोयले की कालाबाजारी होने से बिजली का संकट गहराने लगा है। गांव, शहरों में औद्योगिक क्षेत्र में भीषण गर्मी में बिजली काट कर जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

इस मौके पर इंजी. धर्मपाल गुर्जर, शेर सिंह निर्वाण, सतनारायण भार्गव, गजानंद कुमावत, निखिल शर्मा, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल,अजीत सिंह तंवर, नगेंद्र सिंह सोढा, कैलाश स्वामी, पूर्व चेयरमैन विजय शाह, डॉ सोमदत भगत, विद्याधर सैनी, रामानंद, नंदकिशोर, सतीश कुमार, एडवोकेट रोहतास मनकस, महेंद्र छावड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget