झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मोड़ी से गोरीर जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर सड़क को ठीक करवाने की मांग की। सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम सलाहकार से गुहार लगाई।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मोड़ी से गोरीर तक लगभग दो किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की मरम्मत करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से क्षतिग्रस्त सड़क अब ग्रामीणों के लिए नासूर बन रही है। उन्होंने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं। इनमें लगातार धूल उड़ती रहती है। थोड़ी सी बरसात होते ही पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गोरीर, मोड़ी, मेंहाड़ा, दुधवा क्षेत्र क्रेशर जोन होने के कारण यहां से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन यहां हादसे हो रहे है। क्रेशर जोन क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से सड़क बनने के कुछ दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से ओवरलोड डंपरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग भी की थी। लेकिन ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह को पत्र भेजकर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की गई है। यदि इसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने जल्द सड़क की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर किशन सैनी, रामेश्वर लाल सैनी, लीलाराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सत्यनारायण सैनी, राजू सैनी, नेतराम, राजकुमार खींची, विजयपाल समेत ग्रामीण मौजूद थे।