सीकर : जनवादी नौजवान सभा का प्रशिक्षण शिविर:इंद्रजीत सिंह ने कहा- युवाओं को समझना होगा खतरे में धर्म नहीं, बल्कि रोजगार है

सीकर : जनवादी नौजवान सभा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार काे दूसरे दिन भी जारी रहा। शहीद कानाराम नगर जैन भवन धोद में चल रहे शिविर में दूसरे दिन के प्रथम सत्र में महिपाल सिंह चारण, सुंदर बेनीवाल, राजेश बिजारणियां और रामप्रताप अध्यक्ष मंडल में शामिल रहे।

वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में नौजवानों की भूमिका पर किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा, राजनैतिक अंतर्द्वंद्व के चलते साम्राज्यवादी देश आज भी विकासशील देशों को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं।

अमेरिका साम्राज्यवादी नीति के तहत दुनिया भर में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है। भारत में विश्व व्यापार संगठन के इशारे पर सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण व पूंजीवादियों को सस्ते मजदूर दिलाने के लिए गांव से शहराें में जबरन पलायन की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र माेदी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को राेजगार देने का सपना दिखाया। लेकिन राेजगार दिया नहीं।

अंबानी-अडाणी के लिए सारे संसाधन खोल दिए। आज युवाओं को समझना होगा खतरे में धर्म नहीं, रोजगार है। दूसरे सत्र की अध्यक्षता आबिद हुसैन, पवन बेनीवाल, संदीप जीनगर और कैलाश बेनीवाल ने की। पहचान की राजनीति विषय पर बादल सरोज ने कहा, भारत में पहचान की राजनीति की शुरुआत वर्ण व्यवस्था के तहत जातियों में ऊँच-नीच के आधार पर हुए भेद-भाव से हुई।

संगठन के राज्य सचिव जगजीत सिंह जग्गी ने बताया, गुरुवार को संगठन निर्माण विषय पर अखिल भारतीय महासचिव हिमांग्नराज भट्टाचार्य प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद सुबह 11 बजे रामलीला मैदान धोद में विशाल आमसभा की जाएगी। आम सभा को संगठन के अखिल भारतीय महासचिव हिमांग्नराज भट्टाचार्य, पूर्व विधायक का. अमराराम, का. पेमाराम, भादरा विधायक का. बलवान पूनियां संबोधित करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget