झुंझुनूं-नवलगढ़ : महिला पहलवानों के समर्थन में शूटर अपूर्वी चंदेला:कहा – जब वे मेडल लाई तो देश उनके साथ था, आज उनके संघर्ष में भी साथ देना चाहिए

झुंझुनूं-नवलगढ़ : देश की बेटियां जब मेडल लेकर आती हैं तो उनका जोरशोर से स्वागत किया जाता है, लेकिन आज जब बेटियों को हमारी जरूरत है तो हमें उनके साथ होनी चाहिए। यह बात महिला पहलवानों के समर्थन में अर्जुन अवार्डी शूटर अपूर्वी सिंह चंदेला ने डूंडलोद में एक स्कूल के कार्यक्रम में कही।

चंदेला ने कहा की स्कूलों में पढ़ाई के साथ -साथ खेलों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार्ड वर्क और अनुशासन की बदौलत स्टूडेंट बड़े से बड़ा मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। स्टूडेंट से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। चंदेला ने कहा की असफलताओं से भी सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बुधवार दोपहर को बलवंतपुरा स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल में समर कैप का शुभारंभ किया। बनवारीलाल रणवा ने स्वागत किया। इस मौके पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया भी बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में चंदेला ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उनको ऑटोग्राफ भी दिए। चंदेला कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए, बेटियां खेलों में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark