झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन:शिक्षकों के मुद्दों पर की चर्चा, नई कार्यकारिणी का किया गठन

झुंझुनूं-खेतड़ी : सिंघाना कस्बे मे बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन हुआ। कंवर सिंह यादव के अध्यक्षता में हुए वार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वार्षिक अधिवेशन के दौरान निर्वाचन अधिकारी कैलाश थालौर और मेहरचंद यादव की देखरेख में कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। इसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

कार्यकारिणी का किया विस्तार

निर्वाचन अधिकारी कैलाश थालौर ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सतवीर सिंह धायल को संरक्षक, सुमेर सिंह पूनिया सभा अध्यक्ष, दयाकिशन यादव उप सभाध्यक्ष, हेतराम पायल अध्यक्ष, मनोज कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बंसीलाल रामावत, लक्ष्मण सिंह उपाध्यक्ष, राजबाला देवी महिला उपाध्यक्ष, सुबे सिंह मंत्री, मनीराम संयुक्त मंत्री, रोहतास सैन कोषाध्यक्ष, मीर सिंह धायल प्रचार मंत्री, सुनील कुमार रावत को संगठन मंत्री समेत अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य करवाए जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जिसको लेकर सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण करने, उप प्राचार्य पदों पर 5% सीधी भर्ती करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होने से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर शिक्षक संघ की ओर से पूर्व में कई बार सरकार को अवगत भी करवाया जा चुका है। लेकिन सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से शिक्षक वर्ग काफी मायूस नजर आ रहा है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मुकेश मीणा, जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह सोमरा, अनिल कुमार, रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह मीणा, सुनीता यादव, छोटी देवी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget