झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के महराणा माता मंदिर के निर्माणाधीन मुख्यद्वार पर बनी गुमटी आंधी से नीचे गिर गई। हादसे में नीचे स्थित दुकान में बैठे दिव्यांग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महाराणा माता का मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। मंदिर में आने वाले चढा़वे से मंदिर कमेटी की ओर से गांव से माता के मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर मुख्य द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर का मुख्य द्वारा निर्माणाधीन होने के कारण बांस की बल्लियां लगी हुई है। मुख्य द्वारा के पास ही दिव्यांग अनिल (19) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल ने किराणा की दुकान कर रखी थी। रविवार की शाम करीब पांच बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगी गुमटी तेज हवा के साथ मुख्य द्वार के सहारे बनी दुकान पर आ गिरी। गुमटी का वजन अधिक होने के कारण वह टीन शैड के बीच से पार होते हुए नीचे गिर गई।
दुकान के अंदर बैठे अनिल कुमार गुमटी के नीचे दब गए। इस दौरान तेज धमाका होने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर देखा की दूकानदार अनिल कुमार गुमटी के नीचे दबा हुआ था। ग्रामीणों ने मशक्कत से अनिल को गुमटी के मलबे से बाहर निकाल कर सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि दिव्यांग अनिल कुमार अवविवाहित था और तीन बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अनिल दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। घटना की सूचना पर एकत्रित ग्रामीणों ने अनिल के परिवार की हालत को देखते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक अनिल के शव को खेतड़ीनगर के केसीसी अस्प