जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-डूमरा : वर्तमान सत्र के अंत व नए सत्र के स्वागत के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरा में आज समारोह पूर्वक प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि कमलेश तेतरवाल एपीसी समग्र शिक्षा झुंझुनू, बुधराम जांगिड़ सरपंच ग्राम पंचायत डूमरा, पूर्व प्रधानाचार्य बजरंग लाल, नवपदोन्नत प्रधानाचार्य कमल शर्मा, प्रख्यात कवि पवन पारस अध्यापक थे, अध्यक्षता संस्था प्रधान रेखा सैनी ने की।
सीबीईओ अशोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे ब्लॉक में आगामी सत्र में नामांकन वृद्धि करने तथा विद्यालयों का योजनाबद्ध विकास करने के लिए हम वर्कशॉप व सेमिनारों का आयोजन कर रहे हैं जिससे अभिभावकों में राजकीय विद्यालय के प्रति विश्वास पैदा हो। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने भामशाहों के सहयोग,संस्था प्रधान के नेतृत्व तथा विद्यालय स्टाफ की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करने पर सकारात्मक परिणाम मिलते हैं इसका उदाहरण आपका विद्यालय है।
तेतरवाल ने बताया कि झुंझुनू जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है इसका सबसे बड़ा कारण दानदाताओं का सहयोग व अभिभावकों की जागरूकता रहा है। कार्यक्रम में ग्यारह नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
समारोह के पश्चात सीबीईओ अशोक शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय स्टाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों,सरपँच व अभिभावकों की एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें नामांकन वृद्धि व विद्यालय के भौतिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। सेमिनार के मुख्य वक्ता एपीसी कमलेश तेतरवाल ने नामांकन वृद्धि के लिए किए जाने वाले प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यालय स्टाफ को घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करने का आह्वान किया। सरपंच बुधराम जांगिड़ ने विद्यालय के भौतिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय प्रांगण व खेल मैदान के विकास के लिए राशि जुटाई जाएगी। उप प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह खीचड़ ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए आगामी सत्र की आवश्यकताओं से अवगत करवाया। प्रधानाचार्य रेखा सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि इस विद्यालय को ना केवल जिले में बल्कि शेखावाटी का श्रेष्ठ विद्यालय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। समारोह के पश्चात नव पदोन्नत प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह खीचड़ का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया तथा उनके द्वारा राजकीय विद्यालयों में किए गए नवाचारों व विकास कार्यों में सहयोग की सराहना की गई।
इस अवसर पर कमलेश कुमार खीचड़ उपप्रधानाचार्य,प्रदीप कुमार, बाबूलाल सैनी, मुखराम, नीलम, विमला, जयपाल सिंह, बीरबल सिंह, सरोज, बबीता, ब्रजमोहन और जयप्रकाश उपस्थित रहे। संचालन राजकुमार डांगी द्वारा किया गया।