जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-मण्ड्रेला : कस्बे के स्थानीय विद्यालय के. बी. एम. पब्लिक स्कूल की विद्यालय प्रधानाचार्य डा. सरोज चौधरी ने बताया की छात्रा दिप्ती पुत्री जयसिंह ने हाल ही में जारी हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में 97.00 फीसदी अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेश धनखड़ ने
बताया कि विद्यालय के अन्य छात्र रोयल डूडी पुत्र योगेश कुमार ने 93.20 एवं मुस्कान पुत्री राजेश कुमार ने 93.00, दक्ष पुत्र विकास ने 91.00, अस्मित पुत्र अनिल कुमार ने 91.00 एवं अंशूल पूनिया पुत्र रमेश कुमार ने 90.0 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कुल 33 विद्यार्थियों में से 6 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये व 9 विद्यार्थी 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहें । वही कक्षा 12 के छात्र जतिन मीण पुत्र महेन्द्र मीणा ने 95.20 फीसदी अंक हासिल कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में लक्ष्य पुत्र प्रवीण कुमार ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक समाजसेवी श्री मेवा सिंह बोला व चेयरमेन अंशुल बोला ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों मिठाई खिला कर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने डी. जे. बजा कर प्रसन्नता व्यक्त की।