झुंझुनूं-खेतड़ी (गोठड़ा) : आज की भीषण गर्मी को देखते हुए गोठड़ा उपसरपंच बिज्जू पासवान एव उनकी टीम द्वारा महंगाई राहत शिविर में लगे हुए समस्त स्टाफ को खाने के पैकेट एवं शीतल जल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर हितेश, अजय, मनीष पारीक, अविनाश, नवीन सिंघल, चिराग कटारिया सहित कई लोग मौजूद रहे।