झुंझुनूं : ACB की झुंझुनूं में कार्रवाई, रुपए के साथ शराब मांगी:PCPNDT के ड्रिस्ट्रीक्ट को-ऑर्डिनेटर ने सोनोग्रफी सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी थी 13 हजार की रिश्वत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सीकर एसीबी ने झुंझुनूं के CMHO कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने पीसीपीएनडीटी के ड्रिस्ट्रीक्ट को-ऑर्डिनेटर र को 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी संदीप शर्मा सोनोग्राफी सेंटर का रजिस्ट्रेशन करने के एवज में परिवादी को परेशान कर रहा था। बदले में 13 हजार रुपए व तीन महंगी शराब की बोतल की डिमांड की थी।फिलहाल सीकर एसीबी ने परिवाद के नाम का खुलासा नहीं किया है। टीम आरोपी के घर व अन्य ठिकाने पर दबिश दे रही है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि आरोपी संदीप शर्मा ने सोनोग्राफी मशीन के रजिस्ट्रेशन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने एसीबी में इसकी शिकायत की थी। परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। परिवादी मेडिकल डिपार्टमेंट जुटा हुआ है। सोनोग्राफी सेंटर खोलने के रजिस्ट्रेशन करवा रहा था। लेकिन आरोपी के द्वारा रिश्वत के चक्कर में उसे परेशान कर रहा था।

एसीबी की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी संदीप शर्मा और परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा है। इसके बाद सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद एसीबी ने शुक्रवार को परिवादी को रिश्वत की राशि देकर सीएमएचओ ऑफिस भेजा जहां पीसीपीएनडीटी के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर ने परिवादी से रिश्वत की राशि प्राप्त कर ली।

इसके बाद एसीबी के एएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में टीम ने संदीप शर्मा को 13 हजार रुपए व दो शराब की बोतल लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। टीम का आरोपी के घर व अन्य ठिकानों सर्च जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget