झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में किसानों ने सहकारी सेवा समिति के अधिकारियों पर किसानों से पल्लेदारी के नाम पर अवैध रूप से रुपए लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में किसानों ने तहसीलदार को शिकायत देकर कार्रवाई करने और पल्लेदारी के नाम पर वसूले जा रहे रुपयों को बंद करने की मांग की है।
चुनाड़ा निवासी दलीप सिंह निर्वाण ने बताया कि वो सहकारिता सेवा समिति जसरापुर में फसल बेचने के लिए आए थे। इस दौरान सामने आया कि सरसों और चने की फसल को बेचने पर सहकारिता सेवा समिति की ओर से पल्लेदारी के नाम पर 100 रुपए प्रति क्विंटल किसानों से वसूल किए जा रहे है और अनाज का तोल भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। सहकारिता सेवा समिति की ओर से की जा रही इस प्रकार की हरकत से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पहले भी किसानों की ओर से पल्लेदारी के नाम पर लिए जा रहे रुपयों को बंद करने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जसरापुर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में तहसीलदार को समस्या को लेकर अवगत करवाया है तथा अवैध रूप से हो रही वसूली को बंद करने की मांग की है। यदि इसके बावजूद भी वसूली बंद नहीं हुई और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो किसानों की ओर से सहकारिता सेवा समिति के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि सहकारिता सेवा समिति की ओर से पल्लेदारी के नाम पर रुपए लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहकारिता सेवा समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। यदि इस प्रकार की कोई वसूली अवैध रूप से पाई गई तो उनके खिलाफ प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।