जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : रेलवे द्वारा जयपुर से बठिंडा वाया रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारु नई रेल सेवा शुरु करने के मौके पर झुंझुनूं स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वातावरण खुशनुमा दिखाई दिया। प्लेटफार्म पर जब यह ट्रेन आई तो शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के नरोत्तमलाल आर्य, चंद्रप्रकाश धूपिया, फैय्याज अली नूआं, संदीप महला बाडलवास, रामप्रताप आर्य, राजेश अग्रवाल, हाजी मोहम्मद असलम, हरिश्चंद्र चौधरी, देवानंद वर्मा, अजीज खान, महेंद्र कुमार शर्मा, मूलसिंह राजपूत, मालाराम बगड़िया, कमलेश वर्मा नवलगढ़ आदि ने इस रेल सुविधा के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार का दुपट्टा ओढ़ाकर व मुंह मीठा करा कर सम्मान किया।
इस मौके पर सीटीआई राजपाल सिंह, जीआरपी कांस्टेबल रामनिवास व रेलवे स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।