जयपुर : विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन वक़्त की अहम ज़रूरत: प्रोफ़ेसर नज़्मुद्दीन

जयपुर : 10 मई 2023 को जयपुर में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार के प्रारंभ में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रामगंज के अध्यक्ष अबरार अहमद साहब ने विद्यार्थियों को ‘शिक्षा की अहमियत पवित्र क़ुरआन के संदर्भ’ में विषय पर सम्भोदित किया।

इसके बाद गुडलक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशनल वेलफेयर सोसाइटी से आये मोहम्मद अंसार साहब ने स्वागतीय सम्भोधन किया।उन्होंने बताया कि यह कैरियर गाइडेंस सेमिनार हॉलिस्टिक एजुकेशन बोर्ड, राजस्थान द्वारा प्रस्तुत किया गया व छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया, जयपुर ने इसमें सहयोग दिया। फिर एसआईओ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ज़ाहिद खान साहब ने संगठन का परिचय करवाया और बताया कि “संगठन का उद्देश्य ईश्वरीय मार्गदर्शन के अनुसार समाज के नव-निर्माण के लिए छात्रों व नौजवानों को तैयार करना है, व संगठन इसके लिए पिछले 40 साल से राष्ट्रीय स्तर पर सुसंगठित कोशिश कर रहा है।

सेमिनार में महाराष्ट्र से पधारे प्रसिद्ध शिक्षाविद व कैरियर काउन्सलिंग में 35 साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेसर नज्मुद्दीन शेख साहब ने विद्यार्थियों के सामने उच्च शिक्षा व रिसर्च क्षेत्र में आगे बढ़ने के संधर्भ मे मार्गदर्शन किया। उन्होंने उच्च शिक्षा यथा इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टेड अकाउंट्स, होटल मैनेजमेंट, वकालत के साथ अन्य उपलब्ध कई अन्य क्षेत्र में प्रवेश की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने NEET, IITJEE, CUET, UPSC, NDA जैसे सैकड़ो प्रतियोगी टेस्ट व उनकी प्रक्रिया को आसान शब्दो मे समझाया। साथ ही कहा कैरियर में सही समय पर सही मार्गदर्शन मिलना वक़्त की अहम ज़रूरत है, इसके लिए विद्यार्थियों को लगातार अपडेट रहना होगा।

लैक्चर के बाद विद्यार्थियों के साथ सवाल जवाब का सेशन रहा।
अंत में हॉलिस्टिक एज्युकेशन बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुराद अली खान साहब ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बोर्ड द्वारा किये जा रहे कैरियर गाइडेंस सेमिनार के साथ साथ टीचर ट्रेनिंग व स्कूल असेस्मेंट के प्रोग्राम करने की योजना को भी बताया और कहा शिक्षा समाज को बदलने का मुख्य साधन है, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयत्न करना चाहिए।

इस सेमिनार में जमाते इस्लामी हिन्द, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन साहब व महिला इकाई की प्रदेश सचिव रूबीना अबरार साहिबा व रामगंज के अध्यक्ष अबरार अहमद साहब, म्युज़ के इमामुद्दीन साहब, बोर्ड के कैरियर गाइडेंस सेल, राजस्थान के कन्वीनर मोहम्मद आबिद खान, फ्रेटरनिटी मूवमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिम खान साहब के साथ-साथ जयपुर शहर के कई शिक्षाविद व प्रबुद्धजीवी शामिल रहे। सेमिनार के उप-संयोजक समर-उल-ख़ैर ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। मंच संचालन CTAG के मुहम्मद सादिक़ ने किया। इस सेमिनार में आर्ट्स, कॉमर्स, तथा साइंस तीनों स्ट्रीम के लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark