झुंझुनूं : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में जिले का जाट उतर आया है। गुरुवार को जाट समाज ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए बृजभूषण की गिरफ्तार की मांग की। एडवोकेट रविंद्र लांबा ने बताया कि हमारे देश की बेटियां न्याय के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर संघर्ष कर रही हैं।
पॉक्सो एक्ट में धाराएं दर्ज होने के बावजूद सरकार टस से मस नहीं हो रही है। उल्टा आरोपी को बचाने में लगी हुई है। अगर बृजभूषण की जगह कोई आम आदमी होता तो अब तक जेल जा चुका होता। सरकार बेटियों की बात सुने, मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करे।
शिवकरण जानू ने बताया कि देश का सम्मान बढ़ाने वाली महिला कुश्ती पहलवानों को अपने सम्मान की रक्षा करने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। सरकार ऐसे अपराधियों का संरक्षण देती है।
महिला पहलवान ने जंतर मंतर पर धरना देकर उनके गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह महिला पहलवानों का और देश की महिलाओं का अपमान है। अगर जल्द ही बेटियों को न्याय नही दिया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन के बाद जाट समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान डॉ. हनुमान प्रसाद, विजय मोटासरा, कुंभाराम, विजय हिन्दू जालिमपुरिया, बुटीराम मोटासरा, मनफूल बिजारणियां, आर.एस. लांबा, सुमेर सिंह, दौलतराम, बाबूलाल थालौर सहित जाट समाज के लोग मौजूद रहे।