झुंझुनूं-चिड़ावा : बार एसोसिएशन की मांग पर पांच लाख की घोषणा:विधायक कोटे से चार दिवारी को ऊंचा करने का होगा काम

झुंझुनूं-चिड़ावा : पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा है कि विकास कार्य करवाकर उन्हें गिनवाना। उनकी आदत में नहीं है। क्योंकि विकास कार्य करवाना उनका धर्म और कर्तव्य है। जो जनता द्वारा दी गई ताकत के बलबूते पर करवा रहा हूं। चंदेलिया बुधवार को बार एसोासिएशन की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल चाहर, वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अगुवाई में चंदेलिया का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से एक मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी थी।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर की चारदिवारी को ऊंचा करवाने, एसीएम की खाली पोस्ट पर अधिकारी का पदस्थापन, जेएम कोर्ट को एसीजेएम कोर्ट में क्रमोन्नत करवाने और न्यायालय परिसर के जगह से जुड़े मामले में सकारात्मक निर्णय करवाने की मांग रखी। जिस पर चंदेलिया ने चारदिवारी के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। वहीं कहा कि एसीएम का पदस्थापन व एसीजेएम कोर्ट को लेकर सरकार को लिखेंगे। जमीन को लेकर भी फैसला करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. विनोद डांगी ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार झाझड़िया, नयनकमल भारती, शीशराम झाझड़िया, भीमसिंह सैनी, अभिषेक महमिया, रोबिन शर्मा, विजय गुरावा, विजय डाबला, रवि नूनियां, अनिल मान, जोरावर सिंह, मनोज लमोरिया, लालचंद गोठवाल व सुमेर धनखड़ समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget