झुंझुनू : हज यात्रियों के टीके लगाए:प्रशिक्षण दिया, झुंझुनूं से 70 लोग करेंगे हज यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनू : झुंझुनूं से हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह में हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। हज यात्रियों को राजस्थान हज कमेटी के अब्दुल रशीद, अबसीन अहमद व खादिम हुसैन ने प्रशिक्षण दिया। यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर झुंझुनूं से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों ने कहा कि वो मक्का की पवित्र सर जमीन से मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। हज टीकाकरण शिविर में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान, कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया, कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दी नशीन एजाज नबी, राजस्थान हज कमेटी के सदस्य रियाज फारूकी, हाकम अली खां, झुंझुनूं कमेटी के संयोजक मतलुब चायल, एडवोकेट जहीर अहमद फारूकी, अजीज खां मंड्रेला,

पार्षद मकबूल चेजारा, इशाक फूलका, शाहीन अहमद गुडडू सहित अन्य लोग ने टीकाकरण शिविर में सहयोग प्रदान किया। शिविर में बीडीके अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी। हज यात्रियों के टीके लगाए, दवां भी पिलाई। प्रशिक्षण के बाद झुंझुनूं हज कमेटी की तरफ से मतलुब खां, शबाब ट्रेवल्स, सज्जाद मलवान के सहयोग से हाजियों को एक एक ट्रॉली बैग, दो छोटे बैग गिफ्ट किए गए। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन चोपदार ने कहा कि जीवन में कम से कम एक बार यह यात्रा अवश्य करनी चाहिए। खुश नसीब है वे लोग जो इस बार हज पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हज यात्रा के दौरान हमारे मुल्क भारत में अमन और प्यार मोहब्बत परवान चढ़े इसके लिए विशेष दुआ करें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष झुंझुनूं जिले से 70 लोग हज यात्र पर मक्का जा रहे हैं।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark