झुंझुनूं : मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह और जिला कलक्टर कुड़ी ने बांटे गारंटी कार्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं खेतड़ी विधायक डॉ जितेन्द्र सिंह ने खेतड़ी के लोयल में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए, वहीं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने खींवासर, टीटनवाड़, लोयल में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। लोयल में डॉ जितेंद्र सिंह ने महंगाई राहत कैंप के तहत मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। जिला कलक्टर कुड़ी ने खींवासर और टीटनवाड़ में संबोधित करते हुए कहा कि मंहगाई राहत कैंप 30 जून तक चलेगा। राज्य में कहीं से भी आप पंजीयन करवा सकते हैं। केवल एक जनाधार कार्ड से 10 योजनाओं का फायदा मिल रहा है, जबकि पहले काफी दस्तावेजी कार्रवाई होती थी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब पेंशन में स्वत: ही प्रतिवर्ष 15 फीसदी का इजाफा होगा।

ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए ग्राम पंचायत ने सौंपी भूमि
टिटनवाड में मंहगाई राहत शिविर में ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच सहीराम ढाका ने राज्य सरकार को ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं पटवार घर के लिए भूमि राज्य सरकार को निःशुल्क सौंपी। उन्होंने इस आशय का पत्र जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सौंपा। वहीं पेंटर दिनेश ने जिला कलक्टर कुड़ी को उनकी पेंटिंग भेंट की। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के साथ टीटनवाड़ सरपंच सहीराम ढाका, खींवासर सरपंच विमला देवी, उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावात साथ रहे। संचालन बीएसओ सुभाष पालीवाल ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget