जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस थाना चिडावा व साईबर सैल झुन्झुनू टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुये विधायक नगर चिडावा व कस्बा पिलानी में दिन दहाड़ें हुई लाखो की चोरी का एक सप्ताह में खुलासा करते हुये अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह का मुख्य सरगना सुखमन्दर उर्फ मन्दर सहित दो गिरफ्तार।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेशचन्द्र दत्ता IPS व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS जिला झुंझुनूं एंव डॉ० तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में सुरेश शर्मा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में विधायक नगर चिड़ावा में रिटार्यड फौजी के घर मात्र 10 मिनट में दिन-दहाडे लाखो की नकबजनी व कस्बा पिलानी में भी मात्र 12 मिनट में हुई नकबजनी की वारदात को चुनौती के रूप में लिया जाकर इन्द्रप्रकाश पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा के नेतृत्व में पुलिस थाना चिडावा व जिला साईबर सैल झुंझुनूं की सयुक्त टीम गठित कर वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
घटना विवरण परिवादी की जुबानी :
01 मई 2023 को परिवादी नरेश कुमार कटेवा निवासी विधायक नगर चिडावा ने रिपोर्ट पेश की कि 01 मई 2023 को दोपहर 01:10 बजे कि बात है मै मेरी पत्नी को सुरजगढ तिराहे से लेने गया था। 1.30 बजे वापस मेरी पत्नी को लेकर घर पहुॅचा उस समय दो आदमी गाडी मे बैठकर पिलानी रोड कि तरफ भगा ले गये। हमने घर मे घुस कर देखा तो हमारे मैन गेट तथा स्टोर व अन्य कमरो के ताले तोड़ रखे थे तथा सारा सामान अस्त व्यस्त कर रखा था। मेरी पुत्री तथा पत्नी का गहना व सामान घर में ही था जो लगभग पुरा गहना ले गये आदि रिपोर्ट पर मुदकमा नम्बर 191/2023 धारा 454, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा द्वारा वारदात को शीघ्र ट्रेस आउट करने के निर्देश प्राप्त हुये तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन्द्रप्रकाश पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चिडावा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा इन्द्र प्रकाश पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा के निर्देशन में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना स्थल पर आने व जाने वाले सभी रास्तो व कस्बा चिडावा से अन्य शहरो में जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगे करीब 370 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज टीम के सदस्य संदीप कुमार कानि0 345 व अमित सिहाग आमसूचना अधिकारी चिड़ावा द्वारा खंगाले जाकर नकबजनी की वारदात करने वाले आरोपीयों व वारदात में प्रयुक्त गाडी के आने व जाने के रूट को चिन्हीत कर साईबर टीम को अवगत कराया जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साईबर टीम द्वारा तकनीकी व आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स सोर्सेज द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले नकबजनो की पहचान की गई।
प्रकरण हाजा की घटना कारित करने वाले चिन्हीत करने के पश्चात मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने हेतू संदीप कुमार मुआ. न. 2544 टीम, मोहन भूरिया मुआ. न. 2402, अमित सिहाग कानि0 न. 759, संदीप कुमार कानि. न. 345, जितेन्द्र थाकन कानि न. 907 की टीम गठित की जाकर रवाना की गई तो टीम द्वारा मुल्जिमानो के घटना कारित करने हेतू आने व जाने के रूट के अनुसार मुल्ज्मिानो का लगातार 48 घण्टो तक पिछा किया जाकर राजस्थान के चुरू तथा हरियाणा व पजांब राज्य में करीबन 15 ठिकानो पर दबीश दी जाकर मुख्य सरगना के मुख्य ठिकाना भटीण्डा पंजाब में दबीश दी जाकर मुख्य सरगना सुखमन्दर उर्फ मन्दर सहित दो आरोपीयों को गिरफतार किया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफट डीजायर गाडी बरंग सिल्वर को जब्त किया गया। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो से माल बरामदगी हेतू अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान
- मनदीप सिंह उर्फ मणी पुत्र सतनाम सिंह, जाति जट सिख, उम्र 28 साल, निवासी मलोट रोड़ जरनैल सिंह नगर आरके इलेक्ट्रोनिक्स के पिछे मुक्तसर पुलिस थाना सीटी मुक्तसर, जिला मुक्तसर, पंजाब।
- सुखमंदर उर्फ मन्दर पुत्र सूरत सिंह, जाति जट सिख, उम्र 38 साल, निवासी बुरा गुर्जर रोड़ गली नं 1 अपोजिट बंसल मैरिज पैलेस गार्डन कॉलोनी मुख्तसर पुलिस थाना सीटी मुक्तसर, जिला मुख्तसर, पंजाब।