जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : खेल हमें गतिशील रहने की प्रेरणा देते हैं। जीवन में निराशा से आशा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए । झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने यह बात शिव शक्ति क्लब सूरजगढ़ की ओर से रघुनाथपुरा खेल मैदान में आयोजित ग्रामीण एकल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल एकता, भाईचारा एवं प्रेम की भावना को बढ़ावा देते है। राज्य की कांग्रेस सरकार खेलों के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी जाती है। इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने फीता काटकर के टूर्नामेंट कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति के उप प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने की ।
कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षद सज्जन सैनी, मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल, पूर्व पार्षद संजय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि विजय चंदेलिया, राहुल जैदिया, समाज सेवी संदीप वर्मा, रवि सैनी, अशोक थालौर, कृष्ण कुमावत, राहुल जिंदल, रमेश सैनी, मनीष सुरेलिया, प्रमोद कुमार, सज्जन प्रजापत, रामविलास शर्मा, रामस्वरूप मेघवाल, वासिम कपूर, सचिन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।