झुंझुनूं-सूरजगढ़ : राज्य में कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों का आमजन को लाभ मिल रहा है: श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र के पिलोद में चल रहे महंगाई रात शिविर में पहुंचकर के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने आमजन की समस्याऐ सुनी। इस अवसर पर उन्होंने महंगाई राहत गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए जा रहे मंहगाई राहत शिविरों से आमजन को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि चिरंजी योजना में 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज एवं 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा सरकार की तरह से दिया जा रहा है। 1000 रूपए वृद्धा पेंशन,100 यूनिट घरेलू बिजली व 2000 हजार यूनिट किसानों को फ्री बिजली दी जा रही है। पशुधन को दवाई फ्री और बीमा सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। रसोई गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपए राज्य सरकार दे रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि आमजन महंगाई राहत शिविरों में पहुंचकर के महंगाई राहत शिविरों का महंगाई राहत शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा,तहसीलदार स्वाति जा एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला सहित शिविरों में पहुंच रहे ग्रामीण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget