झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का होगा कायाकल्प: श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का होगा कायाकल्प। सड़के गांव व शहर को आपस में जोड़ती है।जिसकी वजह से विकास को गति मिलती है झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी कांग्रेस रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। राज्य सरकार ने नई सड़को की सौगात दी है और कुछ सड़को का होगा नवनीकरण। ब्लॉक कांग्रेस एवं प्रवक्ता मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के आग्रह पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कई सड़कों की सौगात दी है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार के प्रयासों से राज्य सरकार ने नई सड़के व कुछ सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयास रंग लाए हैं। लोटिया बस स्टैंड से एमडीआर 64 तक 1.50 किलोमीटर सड़क 36 लाख रुपए, काकौड़ा से पिचनवासी तक 3 किमी सड़क 72 लाख रुपए, जयसिंहवास से राठियो की ढाणी तक 2 किमी सड़क 48 लाख रुपए, घसेडा से बामनवास तक 2 किमी सड़क 48 लाख रुपए, कुलोठ खुर्द से हरियाणा बॉर्डर तक वाया चुना का बस 2.50 किमी सड़क 60 लाख रुपए, जीवणसर से पिलोद तक 2 किमी सड़क 48 लाख रुपए, श्यामपुरा से पुहानिया तक 2 किमी सड़क 48 लाख रुपए, पचेरी भालोठ सड़क से ढाणी रायपुर अहिरान तक 1किमी सड़क 24 लाख रुपए, लाखू से बामनवास तक सड़क 3 किमी 70 लाख रुपए, किढवाना बाजडौली सड़क से सालिम का बास वाया शहीद हरिसिंह मेंचू की मूर्ति होते हुए 1 किमी सड़क 24 लाख रुपए, गाड़ाखेड़ा से हीरवा तक 5 किमी सड़क 1 करोड़ 20 लाख रुपए, सागा से मैंनाना 1 किमी सड़क 25 लाख रुपए, लोटिया से राठियो की ढाणी 4 किमी सड़क 72 लाख रुपए, धुलवा गढला सड़क से कुम्हारो की ढाणी 1.50 किमी सड़क 27 लाख रुपए, सम्पर्क सड़क मुरादपुर तक 1 किमी 18 लाख रुपए, कलवा से झरोड़ा तक 3 किमी सड़क नवीनीकरण 54 लाख रुपए, कुई स्टैंड से झारोड़ा तक 3 किमी सड़क 54 लाख रुपए, सांवलोद से श्यामपुरा तक 3 किमी सड़क 54 लाख रुपए, पचेरी सहड़ से बावरिया बस्ती तक 2 किमी सड़क 36 लाख रुपए, भालोठ से कुशालपुरा तक 3.45 किमी सड़क 62 लाख रुपए की लागत से बनेगी।

विधानसभा में विकास को लगेंगे पंख 8 सौ 81 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़कें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सड़के बनने विकास को गति मिलेगी।आवागमन सरल होगा। नई सड़को के स्वीकृति होने पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी गई। विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget