Fruits for teeth whitening: न टूथपेस्‍ट, न टूथब्रश बदलने की जरूरत, बस ये फल खाते ही मोतियों से चमकेंगे दांत…

Fruits for teeth Whitening : सभी चाहते हैं कि उनके दांत सफेद  (teeth whitening)और मोतियों से चमकदार हों, लेकिन कई कारणों से दांतों की सफेदी (safed dant) बरकरार नहीं रह पाती है. दांतों का पीलापन एक ऐसी समस्या है जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. इस समस्या के लिए बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध (Teeth whitnign products) हैं. इसके साथ ही डेंटिस्ट के पास भी जाया जा सकता है. हालांकि प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और डेंटिस्ट के पास जाना खर्चीला साबित हो सकता है.

Why are my teeth yellow when i brush them everyday: दांतों की सफेदी वापस पाने के नेचुरल उपाय (teeth whitening at home) भी है जो आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और आपकी सेहत भी सुधारेंगे.

How to remove yellow stains from teeth: हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे फलों की जो कुदरती तौर पर दांतों को चमकदार और सफेद बनाते हैं और फल सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे फलों के बारे में जो दांतों पर जमी पीली परत को हटाने में साबित हो सकते हैं असरदार…

दांतों को सफेद करने के कारगर उपाय | Foods That Help Whiten Teeth | Peele dant kaise saaf karen 

1. मोतियों जैसे सफेद दांत पाने के लिए खाएं अनानास

पाइन एप्पल में ब्रोमेलेन नाम का प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाया जाता है. यह एंजाइम दांतों पर जमी पीली परत को हटाने में काफी असरदार तरीके से काम करता है. पाइप एप्पल खाने से दांतों पर जमी गंदगी हटने लगती है और दांत कुदरती तौर पर सफेद होने लगते हैं.

2. सफेद दांत पाने के लिए खाएं स्ट्रॉबेरी

टेस्ट में मजेदार इस छोटे से फल में मैलिक एसिड होता है. मैलिक एसिड में ब्लीचिंग की प्रॉपटी पाई जाती है. यह दांतों पर जमी परत को ब्लीच कर हल्का कर देती है. इसके साथ ही इससे मुंह में लार कम बनने की समस्या भी समाप्त हो जाती है. इससे भी दांतों की साफ सफाई में सुधार आता है.

14tf73s

How to clean yellow teeth:  दांतों की सफेदी वापस पाने के नेचुरल उपाय भी है जो आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और आपकी सेहत भी सुधारेंगे.

3. पीले दांतों को सफेद करेगा वॉटरमेलन

वॉटरमेलन में भरपूर मात्रा में मैलिक एसिड होता है. यह दांतों पर चिपकी गंदगी को असरदार तरीके से हटाने का काम करता है. तरबूज में मिलने वाला फाइबर भी दांतों पर स्क्रब की तरह काम कर उन्हें साफ कर देता है.

4. दांतों का पीलापन दूर कर दूध सी सफेदी देगा पपीता

पपीते में पपैन नाम का एंजाइम मिलता है. यह उन सभी एंजाइम्स को बेअसर करने का काम करता है जो दांतों को खराब करते हैं. इससे दांत साफ और स्वस्थ रहते हैं. इसके साथ ही सेब और संतरा जैसे फल भी दांतों पर जमी पीली परत को हटाने में कारगर साबित होते हैं.

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Web sitesi için Hava Tahmini widget