जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मंगलवार को जिले में महंगाई राहत कैम्प का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के मोई सद्दा व धुलवा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि इन महंगाई राहत कैम्पाें में सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को फायदा पंहुचाने के साथ-साथ ग्राम स्तर पर ही समस्याओं के समाधान करवाने क प्रयास सरकार द्वारा करवाएं जा रहे है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति कैम्प में आए, तो उसे उसके अनुकुल योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने दोनों कैम्पों में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण भी किया। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से अपील की कि जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक वार्ड में यह कैम्प आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त भी जिले के सावर्जनिक स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया गया है।