झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : केसीसी में श्रमिकों को पेंशन लागू करने की मांग:एचसीएल में केटीएसएस यूनियन ने मनाया श्रमिक दिवस

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स की मान्यता प्राप्त यूनियन केटीएसएस में सोमवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर मिठाई बांटी। यूनियन के महामंत्री बिडदुराम सैनी ने बताया कि अमेरिका में 1 मई 1886 मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन मजदूरों के काम के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किए जाने को लेकर था। मजदूरों से रोजाना 15-15 घंटे काम कराए व मजदूरों के शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में मजदूर सड़कों पर उतर आए थे।

इस दौरान कुछ मजदूरों पर पुलिस ने गोली चला दी थी, जिसमें चार मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया। वही कई मजदूरों को जेल में बंद कर दिया था। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें यह ऐलान किया गया कि एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस घटना से भारत सहित दुनिया के कई देशों में काम के लिए आठ घंटे निर्धारित करने की शुरुआत हुई। इसके बाद यह दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि एचसीएल के कर्मचारियों की पेंशन लागू नहीं होने से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान एचसीएल की केसीसी में श्रमिकों को पेंशन लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में नई भर्ती नहीं होने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिसको लेकर एचसीएल मे नई भर्ती की भी मांग उठी। वही यूनियन के कर्मचारियों ने श्रमिकों के हित में कानून लागू करने की मांग उठाई। इस मौके पर राम सिंह शेखावत, श्याम सिंह चौहान, लाला राम, विनय त्यागी, हरीश कुमार, एसएन गर्वा, खुशीराम यादव, हरीश जोशी, अमर सिंह, मनोज कुमार, बाबूलाल सैनी, महेश कुमार, विकास शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark