झुंझुनूं : लघु उद्योग भारती झुंझुनू की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंरिको स्थित मंगलम भोग आटा फैक्ट्री परिसर में लघु उद्योग भारती झुंझुनू शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह रविवार अपराहन 7:00 विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर गर्ग, जयपुर अंचल कार्यवाहक सचिव सुशील काबरा, जयपुर अंचल कार्यकारिणी सदस्य संजय मोर, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल एवं महेश कांया उपस्थित थे जिन्होंने सभा का शुभारंभ भारत माता एवं विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया गया एवं शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया।

झुंझुनू शाखा के सदस्य विपिन राणासरिया द्वारा अतिथियों का स्वागत शब्दों से किया गया। अतिथि सुधीर गर्ग द्वारा संगठन मंत्र का उच्चारण कर उसका अर्थ बताया गया।

अतिथि संजय मोर द्वारा लघु उद्योग भारती झुंझुनू शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया एवं कोषाध्यक्ष संजय टीबड़ा को पदभार दायित्व ग्रहण करवाकर अतिथियों द्वारा उनका दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए अतिथि संजय मोर नए न केवल उद्योग धंधों में अपितु सभी व्यापारियों को अपने घरों पर भी सोलर प्लांट लगाए जाने की जानकारी दी की किस किस प्रकार बिजली उत्पादन कर फायदा प्राप्त किया सकता है।

लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंचासीन उद्योगपति ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला जिन्हें हाल ही में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया है, पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, महेश कांया, राजस्थान टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य सीए पवन केडिया, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, लायंस क्लब झुंझुनू अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, नेहरू मार्केट व्यापार संघ सचिव प्रदीप पाटोदिया, जाटा वाली इंडस्ट्रियल एरिया जयपुर के अध्यक्ष अशोक जांगिड़ एवं पूर्व जिला रसद अधिकारी सुभाष ख्यालिया का मंचस्थ अतिथियों ने दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल द्वारा झुंझुनू शाखा की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वे सभी को साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए लघु उद्योगो की समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

संस्था सदस्य सीए लोकेश अग्रवाल ने उद्योग धंधों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं छूट की जानकारी से सभा को अवगत करवाया।

अतिथि सुधीर गर्ग द्वारा झुंझुनू शाखा के पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताते हुए वर्ष भर किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती वर्ष 2025 तक शताब्दी वर्ष में प्रदेश के हर उद्योग को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगा इसके लिए हर जिले में सभी कारोबारियों से सतत संवाद का कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक संगठन ने 120 शाखाओं की स्थापना करने के साथ ही 8500 उद्योगों को जोड़ रखा है इस अभियान की गति को तेज करते हुए आगे भी शाखाओं की स्थापना एवं उद्योगों को जोड़ने का प्रयास जारी है उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती ने केंद्र सरकार को विभिन्न उद्योगों एवं कारोबारियों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया है उम्मीद है जल्द ही उनका समाधान हो सकेगा।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा सभा समापन से पूर्व सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सभा के पश्चात सभी के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में सभी ने भाग लिया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती शाखा के पदाधिकारी, सदस्य सहित शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark