जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत बुडाना में महंगाई राहत कैंप और आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान कैंप शनिवार को दिव्यांग सुमित के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। दरअसल सुमित को दिव्यांग होने की वजह से चलने-फिरने में काफी दिक्कत हो रही थी। शनिवार को सुमित ने जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के दौरान अपनी पीड़ा जिला कलक्टर को बताई। जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल उपखंड अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से समन्वय कर दिव्यांग के समस्त दस्तावेज तैयार करवाए तथा शिविर में ही स्वीकृति जारी कर बालक सुमित को ट्राई साइकिल तहसीलदार महेंद्र मूंड, विकास अधिकारी राकेश जानू एवं जयकरण सिंह बुडानिया के द्वारा प्रदान की गई। ट्राई साइकिल पाकर बालक सुमित व उसकी माता सुभिता ने अत्यंत प्रसन्न होते हुए राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।