झुंझुनूं : झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के 23 विद्यार्थियों का जेईई मेन्स में उत्कृष्ट परिणाम अतुल शर्मा 99.74 पर्सेन्टाईल के साथ जिला टॉपर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अपने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के लिए विख्यात जीवेम एज्यूकेशन की शैक्षिक इकाई झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स-2023 परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर एक बार फिर से शेखावाटी में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि 29 अप्रैल को घोषित जेईई मेन्स-2023 के परीक्षा परिणामों में झुंझुनूं एकेडमी के 23 होनहार विद्यार्थियों ने शानदार पर्सेन्टाईल के साथ-साथ जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। स्कूल निदेशक ने बताया कि झुंझुनूं के अतुल शर्मा ने जेईई मेन्स में 99.74 पर्सेन्टाईल अर्जित कर न केवल स्कूल का बल्कि जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त प्रतिची तुलस्यान से 98.05 पर्सेन्टाईल, मोहित ने 97.78 पर्सेन्टाईल, अशोक कुमार स्वामी ने 96.04 पर्सेन्टाईल, धैर्य ने 95.87 पर्सेन्टाईल, कनक ने 95.42 पर्सेन्टाईल, यतुल ने 94.82 पर्सेन्टाईल, विपुल ने 94.64 पर्सेन्टाईल, शुभम अग्रवाल ने 93.84 पर्सेन्टाईल एवं मयंक फगेड़िया ने 93.67 पर्सेन्टाईल अर्जित कर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इसके साथ नीरज कुमार, विनीत, सागर पिलानिया, शुभम, हितेंद्र सिंह, भानू, मोनित, मनीष, विक्की यादव, अंशु, एवं वरुण साहू आदि ने भी इस परीक्षा में शानदार पर्सेन्टाईल अर्जित किए हैं। इस अवसर पर जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिग डायरेक्टर नीरजा मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित जीवेम समूह के सभी स्कूल पदाधिकारियों एवं स्टाफ मैम्बर्स ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget