जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के शिविर शनिवार को भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित हाेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि 29 अप्रेल को खेतड़ी पंचायत समिति की सेफरागुवार एवं हरड़िया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंडावा की भोजासर में, पिलानी की बनगोठड़ी कलां में, झुंझुनू की बुड़ाना में, बुहाना की गादली में, उदयपुरवाटी की दुड़िया एवं पोषाना में, चिड़ावा की लाम्बा में, सूरजगढ़ की अडूका में, सिंघाना की बनवास में, अलसीसर की जाबासर में, नवलगढ़ की चैलासी में शिविर आयोजित होंगे।
वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 3 का शिविर राजकीय स्कूल पिलानी में, बिसाउ के वार्ड 3 का भार्गव धर्मशाला में, मंडावा के वार्ड 3 का शिविर ढाण्डणिया विद्यालय में, नवलगढ़ के वार्ड 3 का शिविर पंचायत समिति मिटिंग हॉल नवलगढ़ में तथा वार्ड न. 31 का शिविर मदरसा नूरल इस्लाम नवलगढ़ में, उदयपुरवाटी के वार्ड न. 3 का शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में, खेतड़ी के वार्ड न. 3 का शिविर समाज कल्याण छात्रावास खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड न. 5 का शिविर किसान भवन कृषि उपज मंडी के राईट साईड में तथा वार्ड 6 का शिविर कृषि उपज मंडी के लेफ्ट साईड में, सूरजगढ़ के वार्ड 3 का शिविर श्याम गेस्ट हाउस मंडी सूरजगढ़ में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 3 का शिविर अम्बेडकर भवन विद्या विहार पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 3 का शिविर निर्मल सामुदायिक भवन में, चिड़ावा के वार्ड न. 3 का शिविर बालाजी मंदिर गुगोजी की ढाणी में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड न. 3 का शिविर चेजारा गेस्ट हाउस में, वहीं जिले में 70 जगहों पर स्थाई कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है।